छापेमारी करने गयी पुलिस पर पथराव, कई लोग जख्मी

पुलिस ने भाग कर अपनी बचायी जान पालीगंज : खिड़ी मोड़ थाना पुलिस ने बुधवार की शाम चार बजे खिड़ी मोड़ मुसहरी पर अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की. इस क्रम में शराबियों व अवैध शराब के कारोबारियों के बीच काफी नोक-झोंक हुई. इस दौरान मुसहरी के लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 3:43 AM

पुलिस ने भाग कर अपनी बचायी जान

पालीगंज : खिड़ी मोड़ थाना पुलिस ने बुधवार की शाम चार बजे खिड़ी मोड़ मुसहरी पर अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की. इस क्रम में शराबियों व अवैध शराब के कारोबारियों के बीच काफी नोक-झोंक हुई. इस दौरान मुसहरी के लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसमें कई लोग जख्मी हो गये. इस दौरान पुलिस ने भाग कर अपना किसी तरह जान बचायी.
एक अप्रैल से शराबबंदी के घोषणा के बाद पालीगंज पुलिस अवैध शराब निर्माण रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिर भी अवैध शराब निर्माण का कार्य थमने का नाम नहीं ले रहा है.
खिड़ी मोड़ मुसहरी के मामले में आम लोगों का मानना है कि पुलिस की देख-रेख में ही अवैध शराब बनता है. इसके एवज में पुलिस उससे नजराना वसूल करती है. थानाप्रभारी विभूति कुमार भूषण ने बताया कि छापेमारी के क्रम में ग्रामीणों व पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई है. वहीं, पुलिसकर्मियों के जख्मी होने से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version