ईंट भट्ठा संचालक से रुपये व मोबाइल फोन लूटे
बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम एनएच 110 पर कसवां डेयरी के समीप हुई घटना जहानाबाद/ रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसवां डेयरी के समीप जहानाबाद-अरवल रोड में एनएच 110 पर मंगलवार की रात हथियारबंद लुटेरों ने ईंट भट्ठे के संचालक पंकज शर्मा से नकद रुपये और मोबाइल फोन लूट लिये. […]
बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
एनएच 110 पर कसवां डेयरी के समीप हुई घटना
जहानाबाद/ रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसवां डेयरी के समीप जहानाबाद-अरवल रोड में एनएच 110 पर मंगलवार की रात हथियारबंद लुटेरों ने ईंट भट्ठे के संचालक पंकज शर्मा से नकद रुपये और मोबाइल फोन लूट लिये. लुटेरों की संख्या नौ बतायी गयी है. इस घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी है.
खबर के अनुसार कसवां गांव के निवासी भट्ठा संचालक रात करीब नौ बजे जहानाबाद से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. जब वे कसवां डेयरी के समीप पहुंचे उसी वक्त किंजर की ओर से आ रहे तीन बाइक पर सवार नौ लुटेरों ने उन्हें रोका और पूछा कि जहानाबाद कितनी दूर है. यह झांसा देते हुए अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उन्हें घेर लिया.
उनकी बाइक की चाबी छीन ली. वाहन से उतारने के बाद अपराधियों ने उनकी जेब से डेढ़ हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिये और वाहन की चाबी फेंक दी. लूटपाट कर अपराधियों का गिरोह जहानाबाद की ओर भाग निकला. बाद में बाइक की चाबी फेंकी हुई मिली. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितुराज ने बताया कि उन्हें लिखित तौर पर घटना की कोई सूचना नहीं दी गयी है.