लाठीचार्ज के खिलाफ सीएम का पुतला दहन

हादसे में दो सगी बहनें हुईंं जख्मी, अफरा-तफरी छोटी के दोनों पैर कटे, बड़ी बहन भी बुरी तरह हुईं घायल जहानाबाद : नीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर रविवार की दोपहर करीब दो बजे उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब 10 और 8 वर्ष उम्र की दो सगी बहनें ट्रेन पर सवार होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 4:35 AM

हादसे में दो सगी बहनें हुईंं जख्मी, अफरा-तफरी

छोटी के दोनों पैर कटे, बड़ी बहन भी बुरी तरह हुईं घायल
जहानाबाद : नीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर रविवार की दोपहर करीब दो बजे उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब 10 और 8 वर्ष उम्र की दो सगी बहनें ट्रेन पर सवार होने के क्रम में रेल पटरियों के बीच गिर गयी. इस हादसे में दोनों बच्चियां बुरी तरह जख्मी हो गयीं. इश्वर की कृपा से दोनों की जान तो बच गयी लेकिन छोटी बहन 8 वर्षीय खुशी कुमारी के दोनों पैर कट गए. इसकी बड़ी बहन 10 वर्षीय अमृता कुमारी को सिर और हाथ में चोट लगने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गयी. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बहनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
जख्मी बच्चियां पाली (काको)थाना क्षेत्र के टिम्बलपुर गांव के निवासी सुनील कुमार यादव की पुत्री है. हुआ यह कि सुनिल यादव अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ मसौढ के मई टोला स्थित अपने ससुराल जा रहे थे. बोरे में बंद अनाज के साथ वे लोग टिम्बलपुर स्थित पैतृक घर से जहानाबाद स्टेशन पर आए थे. दोपहर करीब दो बजे गया-पटना पैसेंजर ट्रेन रूकी तो यात्रियों की भीड़ ट्रेन में सवार होने लगी. उक्त दंपति भीड़ के कारण तितर-बितर हो गए और सवार होने के दौरान दोनों बहनें पटरियों में जा गिरी. उसी वक्त ट्रेन खुल गयी. स्टेशन पर कोहराम मच गया.
बच्चियों के उपर से ट्रेन के गुजरने के बाद बड़ी बहन चोट लगने से जख्मी पड़ी थी और छोटी बहन दोनों पैर कटने से छटपटा रही थी. लोगों का कहना है कि यह तो भगवान की कृपा थी कि दोनों बच्चियों की जान बच गयी ट्रेन के गुजर जाने पर स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. जीआरपी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी भी वहां पहुंचे आनन-फानन में दोनों जख्मी बहनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया फिर उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version