ग्रामसभा सर्वोपरि संवैधानिक संस्था
ग्राम स्वराज को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया जहानाबाद सदर : किसान विकास संघ ने रतनी -फरीदपुर प्रखंड के झुनाठी पंचायत के अंतर्गत नन्हागंज , जहांगीरपुर , , केंदुई आदि गांवों में ग्राम स्वराज बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया . जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव बालेश्वर सिंह ने कहा कि […]
ग्राम स्वराज को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
जहानाबाद सदर : किसान विकास संघ ने रतनी -फरीदपुर प्रखंड के झुनाठी पंचायत के अंतर्गत नन्हागंज , जहांगीरपुर , , केंदुई आदि गांवों में ग्राम स्वराज बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया . जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव बालेश्वर सिंह ने कहा कि ग्रामसभा सर्वोपरी संवैधानिक संस्था है .
वार्डसभा ,ग्रामसभा के जागरूक मतदाताओं की जिम्मेवारी को आत्मसात किये बिना ग्राम स्वराज नहीं बन सकता . मतदाताओं को चाहिए कि वे पंचाचतों में अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करें .जागरूकता अभियान को मिथिलेश कुमार यादव , संत विलास सिंह , रामनरेश राम, छोटे लाल , बबन प्रसाद , परिखा यादव , राजदेव सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया .