11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़ी गयीं 30 अवैध शराब की भट्ठियां

जहानाबाद : मद्य निषेद्य अभियान के तहत पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में सोमवार को भी अवैध शराब की 30 भट्ठियां ध्वस्त की गयी और 50 लीटर निर्मित शराब जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 क्विंटल जावा महुआ भी नष्ट किया और बड़े पैमाने पर शराब बनाने के […]

जहानाबाद : मद्य निषेद्य अभियान के तहत पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में सोमवार को भी अवैध शराब की 30 भट्ठियां ध्वस्त की गयी और 50 लीटर निर्मित शराब जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 क्विंटल जावा महुआ भी नष्ट किया और बड़े पैमाने पर शराब बनाने के उपकरण तोड़े गए. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर जिले के काको और हुलासगंज थाना एवं कलपा ओपी की पुलिस ने छापेमारी की.

प्राप्त खबर के अनुसार हुलासगंज के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ रूस्तमपुर मुसहरी, निर्माणीमठ, चौधरी टोला, गोडिहा मुसहरी, जारू महादलित टोला और अदरखी बिगहा में छापेमारी कर वहां संचालित अवैध करीब 15 भट्ठियों को ध्वस्त किया. उन भट्ठियों पर शराब बनाया जा रहा था. वहां से 25 लीटर शराब जब्त कर कई बरतनों में फुलाया जा रहा तकरीबन तीन क्विंटल महुआ भी नष्ट किया गया है. तकरीबन चार घंटे तक पुलिस का अभियान चलता रहा. उधर कलपा ओपी अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में कलपा और भगवानगंज की सीमा पर अवस्थित खरौना गांव में छापेमारी हुई इस दौरान पुलिस ने तीन भट्ठियों को तोड़ा और पांच ड्रमों में बोजा हुआ करीब 5 क्विंटल महुआ को नष्ट किया.

काको प्रतिनिधि के अनुसार थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर एक दर्जन अवैध भट्ठियां तोड़ी गयी. थाना क्षेत्र के हाजीपुर जहर बिगहा, काको महादलित टोला और बीबीपुर गांव में अवैध भट्ठियां संचालित थी. पुलिस के अनुसार अवैध शराब के कारोबारी भारी मात्रा में वहां शराब बनाने के लिए महुआ फुला रहे थे लगभग दो क्विंटल जावा महुआ को पुलिस ने नष्ट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें