चोरों ने चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति उड़ायी
जहानाबाद : होली पर्व के दौरान शहर के दो मोहल्लों में चोरी की घटनाएं हुई. दोनों स्थानों में तीन घरों को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण, टीवी, लैपटॉप, नकद रुपये रसोई गैस सिलिंडर सहित करीब 4 लाख की संपत्ति चोर ले भागे. जिनके घरों में चोरी हुई है उनमें एक आर्मी मैन हैं. जहानाबाद […]
जहानाबाद : होली पर्व के दौरान शहर के दो मोहल्लों में चोरी की घटनाएं हुई. दोनों स्थानों में तीन घरों को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण, टीवी, लैपटॉप, नकद रुपये रसोई गैस सिलिंडर सहित करीब 4 लाख की संपत्ति चोर ले भागे. जिनके घरों में चोरी हुई है उनमें एक आर्मी मैन हैं. जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास मदारपुर मोहल्ले के निवासी आर्मी मैन ब्रजमोहन सिंह, रांची में सुबेदार हैं. उनकी पत्नी कुमारी रंजना भागीरथ बिगहा स्थित स्कूल में शिक्षिका हैं. होली पर्व के मौके पर इनके परिवार के सभी सदस्य रांची गए हुए थे.
घर खाली पड़ा था. इनके किरायेदार दानिस कुमार भी घर में नहीं थे. खाली घर पाकर चोरों का गिरोह आर्मी मैन और किरायेदार के घरों में चोरी की .घर की चाहरदिवारी फांदकर चोर अंदर घुसे और मेनगेट सहित घर के सात ताले तोड़कर ढाई लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चांदी के सिक्के टीवी और करीब चार पांच हजार नकद रुपये चुराकर ले भागे, चोरों ने घर के एक एक कमरे को खंगाला. इन्ही के किरायेदार वीरू बिगहा निवासी दानिस कुमार के घर से टीवी और लैपटॉप की चोरी की गयी है. यह घटना होलिका दहन की मध्य रात्रि में हुई. सूचना पाकर आर्मी मैन और उनकी पत्नी शिक्षिका जहानाबाद आयीं और घटना की सूचना नगर थाने में दी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
इस घटना की दूसरी ही रात 23 मार्च की रात पूर्वी उंटा मोहल्ले के निवासी व्यवसायी स्वर्णकार अमर कुमार और इनके भाई के घर में चोरी हुई. बताया गया है कि ये लोग भी होली पर्व के दौरान अपने किसी संबंधी के घर गये हुए थे. खाली घर पाकर चोर इनके घर के ताले तोड़कर 18 हजार नकद, रसोई गैस सिलिंडर, टीवी और आभूषण सहित करीब 70 हजार रुपये की संपत्ति ले भाग. होली के दिन सुबह ताला टूटा देख लोगों ने चोरी हो जाने की सूचना उन्हें दी.