संविदा पर नियुक्त कर्मियों का होगा अनुबंध विस्तार

जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक जहानाबाद नगर : जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. बैठक में संविदा पर नियुक्त चिकित्सक, लेखापाल, एवं अन्य संविदा कर्मियों के अनुबंध विस्तार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही पोषण पूनर्वास केंद्र के संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 3:40 AM

जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक

जहानाबाद नगर : जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. बैठक में संविदा पर नियुक्त चिकित्सक, लेखापाल, एवं अन्य संविदा कर्मियों के अनुबंध विस्तार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही पोषण पूनर्वास केंद्र के संचालन से संबंधित, सम्मान फाउंडेशन द्वारा 1099 आतुरवाहन के संचालन से संबंधित, 108 आतुरवाहन के संचालन से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.
चर्चा के दौरान वाहन चालकों से संबंधित संविदागत चयन के लिए रोस्टर बनाते हुए चयन करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. वहीं एल्कम लेबोरेट्री द्वारा उपलब्ध कराये गये आतुरवाहन के संचालन से संबंधित, संजीवनी कार्यक्रम का संचालन संस्था का अनुबंध विस्तार से संबंधित विषयों पर भी चर्चा हुई. बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version