बाजार में बिक रहा नौवीं का प्रश्नपत्र
परीक्षा हो गयी है स्थगित जहानाबाद नगर : जिले के माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. 28 से 30 मार्च तक इस परीक्षा का आयोजन होना था. हालांकि माध्यमिक शिक्षा […]
परीक्षा हो गयी है स्थगित
जहानाबाद नगर : जिले के माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. 28 से 30 मार्च तक इस परीक्षा का आयोजन होना था. हालांकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का आदेश जारी कर दिये जाने से परीक्षा नहीं हुई .
लेकिन वार्षिक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नपत्र बाजार में बिकने लगा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक-एक सेट सीलबंद प्रश्नपत्र का लिफाफा उपलब्ध कराया गया था तथा निर्देश दिया गया था कि 26 मार्च तक सभी विद्यालयों को लिफाफा उपलब्ध कराना है. वहीं विद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि वे छात्रों की संख्या के अनुसार परीक्षा शुल्क की राशि से प्रश्नपत्र की छायाप्रति करा लेगें. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया था कि हर स्तर पर प्रश्नपत्र की गोपनियता अपेक्षित है. बावजूद इसके नौवीं की वार्षिक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नपत्र बाजार में बिकने लगा है. नौवीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन विद्यार्थियों की ग्रेडिंग के लिए आयोजित किया जा रहा था. निम्न ग्रेड वाले छात्र-छात्राओं को दसवीं कक्षा में विशेष एकेडमिक स्पोर्ट दिया जाना है.