दूसरे दिन भी उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़

रतनी प्रखंड में शुरू हुआ नामांकन कार्य जहानाबाद नगर : त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के तहत नयी पंचायत सरकार चुनने के लिए सदर प्रखंड में नामांकन का कार्य पूरे सबाब पर है. नामांकन के दूसरे दिन भी सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी नामांकन करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. अपने समर्थकों के साथ बैंड बाजे लेकर पहुंचे प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 9:12 AM
रतनी प्रखंड में शुरू हुआ नामांकन कार्य
जहानाबाद नगर : त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के तहत नयी पंचायत सरकार चुनने के लिए सदर प्रखंड में नामांकन का कार्य पूरे सबाब पर है. नामांकन के दूसरे दिन भी सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी नामांकन करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. अपने समर्थकों के साथ बैंड बाजे लेकर पहुंचे प्रत्याशी प्रस्तावक के साथ नाम निदेशन कक्ष में पहुंच नामांकन का परचा भरा. नामांकन के दूसरे दिन सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मुखिया के लिए 57, सरपंच के लिए 15, पंचायत समिति सदस्य के लिए 42, वार्ड के लिए 129 तथा पंच के लिए 31 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया. वहीं अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद सदस्य के लिए सात प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया.
जहानाबाद भाग एक से जिला परिषद सदस्य के लिए गोपाल शरण सिंह, तालकेश्वर यादव, अनिल सिंह, तथा राजदेव प्रसाद यादव द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया. वहीं भाग दो से नीलम देवी तथा मोती देवी ने नामांकन का परचा भरा. जबकि रतनी भाग दो से सुगापति देवी ने नामांकन किया. रतनी भाग एक से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया. सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से नामांकन करने वालों में लरसा पंचायत भाग एक से पंचायत समिति सदस्य के लिए रिता राय,पंच के लिए स्वीटी कुमारी तथा वार्ड के लिए रिमा देवी ने नामांकन किया .
नामांकन के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सिकरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी के पति संजय कुमार, भेवर निवासी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं नौरू पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हिरासत में लिया गया.
रतनी प्रखंड में शुरू हुआ नामांकन कार्य:सातवें चरण में रतनी-फरीदपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए 64, सरपंच पद के लिए 21, पंचायत समिति पद से 27, वार्ड सदस्य के लिए 103 तथा पंच के लिए 38 लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार के समक्ष नामजदगी का परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए कनसुआ पंचायत से इसरत खातुन, नारायणपुर से ललिता देवी, धीरेंद्र कुमार, मुरहारा से सिमन्ती देवी, रतनी से अजय कुमार शर्मा, सेसम्बा पंचायत से यासमीन खातुन, पंडौल से शालिग्राम प्रसाद, ललन पासवान समेत 64 लोगों ने परचा दाखिल किया. वहीं पंचायत समिति पद से सेसम्बा पंचायत से प्रेमचंद्र कुमार समेत 27 लोगों ने परचा दाखिल किया.
निर्विरोध चुने गये 56 पंच:हुलासगंज प्रखंड में स्क्रूटनी के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न पंचायतों से 56 पंच तथा 19 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं.
जबकि पंच का 14 तथा वार्ड का तीन पद रिक्त रह गया है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से भिन्न-भिन्न पदों के लिए कुल 716 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसमें 384 महिला तथा 332 पुरुष प्रत्याशी हैं. मुखिया पद के लिए सबसे अधिक प्रत्याशी तिर्रा पंचायत से हैं यहां 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं. जबकि सबसे कम प्रत्याशी मुरगांव में मात्र छह हैं.

Next Article

Exit mobile version