कोचिंग से लौट रहे छात्र को दौड़ाकर पीटा
जख्मी युवक का सदर अस्पताल में हुआ इलाज जहानाबाद : शहर के एनएच 83 पर बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप बुधवार की शाम सरेआम कुछ युवकों ने छात्र राहुल कुमार की बेरहमी से पिटायी कर उसे घायल कर दिया. घायल छात्र मई हॉल्ट के समीप का निवासी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]
जख्मी युवक का सदर अस्पताल में हुआ इलाज
जहानाबाद : शहर के एनएच 83 पर बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप बुधवार की शाम सरेआम कुछ युवकों ने छात्र राहुल कुमार की बेरहमी से पिटायी कर उसे घायल कर दिया. घायल छात्र मई हॉल्ट के समीप का निवासी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि छात्र राहुल शहर स्थित एक कोचिंग से पढ़कर अपने घर लौट रहा था. जब वह बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप से गुजर रहा था उसी दौरान कुछ युवकों ने उसपर हमला कर दिया.
उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटकर जख्मी कर दिया. बेरहमी से पिटायी कर रहे दृश्य को देख आस-पास के लोगों ने हस्तक्षेप कर उसे बचाया. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस भी पहुंच गयी . उसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. लहूलुहान युवक ने बताया कि उसी के गांव की एक लड़की भी कोचिंग में पढ़ने के लिए जहानाबाद आती है ,जो कुछ लड़कों के साथ देखी गयी थी. इसकी शिकायत उसने लड़की के घर वालों से की थी.
इसी कारणवश जहानाबाद कोर्ट एरिया में रहने वाले कुछ युवकों ने घात लगाकर उसपर हमला किया और सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के बाद जख्मी कर दिया. उसका यह भी कहना है कि यदि आस-पास के लोग उसे नहीं बचाते तो हमलावर युवक उसके साथ और भी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते थे . बीच- बचाव के बाद हमलावर सभी युवक भाग निकले. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.