जेल में सड़े जहांगीर की पूरी जिंदगी

जहानाबाद : प्रेम के जाल में फंसकर अक्सर युवक-युवती धोखा खाते आ रहे हैं. उनकी इज्जत-प्रतिष्ठा, धन दौलत बरबाद हुए हैं. इस तरह की कई कहानियां उद्धरित हुई है. लेकिन फिर भी लोग इससे सीख नहीं लेते. बड़े-बड़े अरमानों को संजोये मां-बाप अपने बेटा बेटी को पढ़ने लिखने के लिए स्वतंत्र छोड़ते हैं लेकिन कमबख्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 2:35 AM

जहानाबाद : प्रेम के जाल में फंसकर अक्सर युवक-युवती धोखा खाते आ रहे हैं. उनकी इज्जत-प्रतिष्ठा, धन दौलत बरबाद हुए हैं. इस तरह की कई कहानियां उद्धरित हुई है. लेकिन फिर भी लोग इससे सीख नहीं लेते. बड़े-बड़े अरमानों को संजोये मां-बाप अपने बेटा बेटी को पढ़ने लिखने के लिए स्वतंत्र छोड़ते हैं लेकिन कमबख्त इश्क का भूत कईयों को भटकाव का रास्ता दिखा देता है. कुछ इसी तरह का भटकाव का रास्ता अख्तियार कर लिया कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा पूनम भारती ने. पढ़- लिखकर पूनम अफसर बनेगी, अच्छे पद पर आसीन होकर नौकरी करेगी, कुछ ऐसी ही इच्छा पाले उसके माता-पिता ने पूनम को पूरी आजादी दी.

उन्हें क्या पता था कि उनकी पुत्री का किसी के साथ प्रेम- प्रसंग चल रहा था. वो तो छात्रा के शव के पास मिले एक सुसाइड नोट से खुलासा हुआ कि पूनम का शहर के ही राजाबाजार मोहल्ले में रहने वाले जहांगीर अंसारी नामक किसी युवक से संबंध था. पूनम 20 अप्रैल को होने वाली रेलवे भरती बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाली थी. उसके पर्स से परीक्षा संबंधित एडमिट कार्ड मिला है.

छात्रा ने बताया मौत का कारण : सुसाइड नोट में कई बातें अंकित हैं. इसमें लिखा गया है कि वह होशों हवाश में इसलिए लिख रही है ताकि दुनिया को पता चले कि उसकी मौत का कारण क्या है. सुसाइड नोट में उल्लेख किया गया है कि जहांगीर अंसारी ने उसके साथ गलत किया.

उसने मरने के पूर्व अपने अरमान व्यक्त करते हुए लिखा है कि वह चाहती है कि उसकी (जहांगीर) शादी नहीं हो. पूरी जींदगी वह जेल में सड़े तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी. अपने परिवार के लोगों को अच्छा बताते हुए लिखा गया है कि उसके घर वाले सच्चाई को नहीं जानते हैं. समाज और परिवार की प्रतिष्ठा बचाने के लिए वह मर रही है.

लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग: सुसाइड नोट में अंकित इन बातों के आधार पर कयास लगाया जा रहा है कि पूनम का जहांगीर नामक युवक के साथ लंबे समय से प्रेम -प्रसंग चल रहा था.

दोनेां के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए. जब वह गर्भवती हो गयी तो उसका गर्भपात कराया गया होगा. और जब वह शादी करने की इच्छा व्यक्त की होगी तो लड़के ने उसे दगा दिया और कई तरह से प्रताड़ित किया होगा. जब वह समझी की झूठे प्यार के भंवर जाल में फंसकर वह कहीं की नहीं रही तो अंतत: वह आत्महत्या कर ली.

बहरहाल सुसाइड नोट की हकीकत क्या है, कौन है जहांगीर, इन सभी बातों की पुलिस बारिकी से जांच कर रही है. खबर के अनुसार रेल थाने की पुलिस ने जहांगीर नामक आरोपित युवक को पकड़ने के लिए राजाबाजार के आस-पास तहकीकात की लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. सुसाइड नोट युवती के द्वारा ही लिखा गया है या नहीं इस बिंदू पर भी पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version