छापेमार दस्ते ने कई स्थानों पर की छापेमारी
जहानाबाद नगर : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर कोटपा के तहत जिलास्तरीय छापामार दस्ता ने समाहरणालय कि विभिन्न शाखाओं एवं बाजार के विभिन्न दुकानों में छापेमारी की . छापेमारी के दौरान सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू का उपयोग करते तथा तंबाकू उत्पाद बेचने के आरोप में कई लोगों को पकड़ा गया, जिनसे 760 रुपये […]
जहानाबाद नगर : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर कोटपा के तहत जिलास्तरीय छापामार दस्ता ने समाहरणालय कि विभिन्न शाखाओं एवं बाजार के विभिन्न दुकानों में छापेमारी की .
छापेमारी के दौरान सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू का उपयोग करते तथा तंबाकू उत्पाद बेचने के आरोप में कई लोगों को पकड़ा गया, जिनसे 760 रुपये जुर्माने की वसूली की गयी. साथ ही यह चेतावनी दी गयी कि भविष्य में बिना वैधानिक चेतावनी का लाइसेंस लगाये तंबाकू उत्पाद नहीं बेचें.
कोटपा में एक अप्रैल 2016 से लागू नये कानून के अनुसार सिगरेट, बीड़ी आदि के पैकेट के 85 प्रतिशत हिस्से में वैधानिक चेतावनी दिये जाने का प्रावधान किया गया है. छापेमारी दल में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीएम, डीपीओ, आदि शामिल थे. छापेमारी के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा.