425 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
पंचायत चुनाव : नामांकन के लिए सुबह से ही पहुंचने लगते हैं प्रत्याशी जहानाबाद नगर : जिले के सदर प्रखंड तथा रतनी-फरीदपुर प्रखंड में नामांकन का कार्य जोरों पर है. नामांकन को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ प्रखंड कार्यालय में उमड़ने लगी . अभ्यर्थी गाजे बाजे के साथ अपने समर्थकों का हुजूम लेकर […]
पंचायत चुनाव : नामांकन के लिए सुबह से ही पहुंचने लगते हैं प्रत्याशी
जहानाबाद नगर : जिले के सदर प्रखंड तथा रतनी-फरीदपुर प्रखंड में नामांकन का कार्य जोरों पर है. नामांकन को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ प्रखंड कार्यालय में उमड़ने लगी .
अभ्यर्थी गाजे बाजे के साथ अपने समर्थकों का हुजूम लेकर नामांकन करने पहुंच रहे हैं. नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में उमड़ने वाली भीड़ पर नजर रखने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शुक्रवार को सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अलग-अलग पदों के लिए 206 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया. वहीं रतनी फरीदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अलग-अलग पदों के लिए 214 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया.
शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य के लिए पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. जिप सदस्य के लिए नामांकन करने वालों में जहानाबाद भाग एक से नीतीश कुमार एवं विवेकानंद कुमार, जहानाबाद भाग दो से सुमन्ति देवी, रतनी-फरीदपुर भाग एक से सुमी देवी तथा रतनी फरीदपुर भाग दो से सुधा देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया . अभ्यर्थियों ने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया .
इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए 20, सरपंच के लिए 13, पंसस के लिए 19, वार्ड के लिए 90 तथा पंच के लिए 54 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया. नामांकन करने वालों में अमैन पंचायत से मुखिया पद के लिए रानी देवी शामिल हैं.
रतनी प्रतिनिधि के अनुसार- प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन नामांकन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के कारण कुछ देर के लिए अराजक स्थित उत्पन्न हो गयी. बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया.
नामांकन के चौथे दिन 214 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया. नामांकन करने वालों में मुखिया पद के लिए लाखापुर पंचायत से सुषमा देवी, मुरहरा से मीणा देवी, रेणु देवी, पंडौल से रिंकु कुमारी, कन्सुआ से हिमांशु शेखर, राजदेव यादव, रतनी से मोहन कुमार सहित 34 लोगों ने नामांकन किया. वहीं सरपंच पद के लिए 14, पंसस के लिए 26, वार्ड सदस्य के लिए 94 तथा पंच के लिए 46 लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.