बाइक लेकर भाग रहे तीन युवक गिरफ्तार

यूपी के रहने वाले हैं तीनों वाहन चोर बरामद की गयी चोरी की मोटरसाइकिल गया से वाहन उड़ाकर भाग रहे थे पटना, टेहटा में हुई गिरफ्तारी जहानाबाद : पटना-गया एनएच 83 पर टेहटा बाइपास पर शनिवार को पूर्वाह्न में पुलिस ने चोरी की गयी हीरोहोंडा मोटरसाइकिल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 3:39 AM

यूपी के रहने वाले हैं तीनों वाहन चोर

बरामद की गयी चोरी की मोटरसाइकिल
गया से वाहन उड़ाकर भाग रहे थे पटना, टेहटा में हुई गिरफ्तारी
जहानाबाद : पटना-गया एनएच 83 पर टेहटा बाइपास पर शनिवार को पूर्वाह्न में पुलिस ने चोरी की गयी हीरोहोंडा मोटरसाइकिल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवकों में मो. चांद (बरेली) मनीष पासवान (फतेहपुर) और जाकिर अली उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निवासी हैं. ये तीनों गया जंकशन के समीप से काले रंग की बाइक चुरायी थी. बताया गया है कि गया स्टेशन के समीप बीआर 02-3429 काले रंग की हीरोहोंडा मोटरसाइकिल की चोरी होने की सूचना टेहटा ओपी के प्रभारी ज्योति बसु को दी गयी.
पुलिस को बताया गया की बाइक चोरी कर तीन युवक उसी वाहन पर सवार होकर पटना की ओर भागे हैं. सूचना पाकर टेहटा ओपी के थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ गया-जहानाबाद रोड में टेहटा बाइपास पर मुस्तैद हो गये. सूचना सही निकली पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे जैसे ही बाइक से भागकर तीनों युवक बाइपास पर आए पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष युवकों ने अपना अपराध कबूल किया है.
थानाध्यक्ष के अनुसार गया जंकशन के समीप से बाइक चोरी कर पटना भागने की बात अपराधियों ने स्वीकार किया है. यूपी के बरेली, फतेहपुर, और गोरखपुर के निवासी इन तीनों बाइक चोर के संबंध में पुलिस विशेष तहकीकात कर रही है. जांच किया जा रहा है कि इन तीनों का संबंध अन्तरराजीय वाहन चोर गिरोह से हैं या नहीं.

Next Article

Exit mobile version