17 माह से नहीं हुआ मानदेय का भुगतान

जहानाबाद : जिले के काको स्थित संघ कार्यालय में रविवार को प्रेरकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मो. अरशद इमाम अंसारी ने की. बैठक में लोगों ने कहा कि राज्य सरकार व भारत सरकार प्रेरकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रेरकों ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि संविदा कर्मियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 1:50 AM

जहानाबाद : जिले के काको स्थित संघ कार्यालय में रविवार को प्रेरकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मो. अरशद इमाम अंसारी ने की. बैठक में लोगों ने कहा कि राज्य सरकार व भारत सरकार प्रेरकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रेरकों ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि संविदा कर्मियों के मानदेय तथा सेवा विस्तार में विशेष जाति का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अक्षर आंचल योजना के तहत टोला सेवकों तामिल मरकज में कार्य कर रहे लोगों को आठ हजार मानदेय के साथ साठ वर्ष की सेवा अवधि निर्धारण की गयी है. जबकि इसी कार्य में लगे प्रेरकों के साथ राज्य सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.

उन्होंने कहा कि प्रेरकों के सतरह माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने से उनके समझ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार की दोहरी नीति पर प्रहार करते हुए समान कार्य के लिए समान मानदेय की मांग की है. इस अवसर पर सूर्यदेव, शैल कुमारी, धर्मशीला कुमारी, प्रमीला कुमारी, रिता कुमारी समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version