किंजर अस्पताल में डिलीवरी के बाद लिया जाता है पैसा

किंजर अस्पताल में डिलीवरी के बाद लिया जाता है पैसा किंजर (अरवल). करपी प्रखंड के किंजर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों डिलीवरी के लिए भरती हेाने वाले मरीजों के परिजनों से डिलीवरी हो जाने के बाद रिश्वत की मांग की जाती है. इस संबंध में आशा कार्यकर्ता सुशीला कुमारी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 10:16 PM

किंजर अस्पताल में डिलीवरी के बाद लिया जाता है पैसा किंजर (अरवल). करपी प्रखंड के किंजर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों डिलीवरी के लिए भरती हेाने वाले मरीजों के परिजनों से डिलीवरी हो जाने के बाद रिश्वत की मांग की जाती है. इस संबंध में आशा कार्यकर्ता सुशीला कुमारी ने बताया कि बुधवार को किंजर मुसहरी निवासी माधुरी देवी पति दिनेश दास को लड़की पैदा हुई जब पेसेंट डिस्चार्ज होकर घर जाने लगा तो एक सौ रुपया मांगा गया. वहीं जो आशा कार्यकर्ता उस पेंसेट को लेकर अस्पताल पहुंचाई थी उसने भी 100 रुपया मांगा. आशा कार्यकर्ता सुशीला ने कहा कि जब भी डिलेवरी का पेंसेट लेकर आते हैं तो डिस्चार्ज के समय 100 रुपया देना पड़ता है. इस संबंध में अरवल के सिविल सर्जन डाॅ. नर्मदेश्वर प्रसाद ने बताया कि मेरे संज्ञान में मीडिया के माध्यम से बाते पहुंची है. मै पूरी तरह तहकीकात करा कर दोषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करूंगा.

Next Article

Exit mobile version