कार्रवाई. शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस ने कसा शिकंजा
छापेमारी में अवैध शराब जब्त महुआ व अवैध दारू हुआ जब्त झलास में धंधा शुरू करने की तैयारी पर उत्पाद पुलिस ने फेरा पानी जब्त किये गए ड्रम व गुड जहानाबाद : पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होते ही जिले में पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वैसे […]
छापेमारी में अवैध शराब जब्त
महुआ व अवैध दारू हुआ जब्त
झलास में धंधा शुरू करने की तैयारी पर उत्पाद पुलिस ने फेरा पानी
जब्त किये गए ड्रम व गुड
जहानाबाद : पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होते ही जिले में पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वैसे तो शराबबंदी के पूर्व से ही यहां एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चला कर व्यापक पैमाने पर अवैध भट्ठियां तोड़ी गयी थीं. भारी मात्रा में शराब और जावा महुआ नष्ट किया गया गया था. लेकिन, राज्य सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने के बाद सर्च अभियान फिर से शुरू किया गया है.
खास कर वैसे स्थानों पर सर्च किया जा रहा है, जो विगत कई वर्षों से अवैध शराब के कारोबार के लिए चर्चित रहा है. इस कार्य में उत्पाद विभाग की टीम पुलिस अफसर और एसएसबी के जवान लगे हैं. बुधवार को पुलिस ने घंटों कार्रवाई की. इस दौरान हल्की मात्रा में महुआ और अवैध शराब जब्त की गयी.
बभना महादलित टोले में चला सघन सर्च अभियान.
पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने अवैध शराब का कारोबार करने की अब भी मंशा पाले लोगों को पकड़ने के लिए फिर से मुहिम की शुरुआत की है. उनके निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र के बभना मुहल्ले के महादलित टोले में पुलिस अधिकारियों और एसएसबी के जवानों ने कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया.
टोले के एक-एक वैसे घरों को सर्च किया गया, जहां वर्षों से अवैध शराब बनाने और बिक्री किये जाने की सूचना थी. बड़ी संख्या में मौजूद एसएसबी के जवानों के साथ सब इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार और चंद्रोदय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान पुकारी मांझी के घर में चुलायी जा रही अवैध शराब का मामला पकड़ा गया. वहां थोड़ी मात्रा में निर्मित दारू भी जब्त हुई है. सर्च अभियान के द्वारा अवैध कारोबार करनेवाले सभी लोग पुलिस को देख भाग निकले थे.
झलास के इलाके में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
दरधा नदी के किनारे झलास का इलाका भी अवैध शराब के धंधे का एक बड़ा अड्डा रहा है. हाल के दिनों में होली पर्व उक्त इलाके में पुलिस प्रशासन की छापेमारी कर बड़ी संख्या में भट्ठियां तोड़ी थीं. बुधवार को उत्पाद विभाग की पुलिस ने झलास के इलाके में छापा मारा. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां फिर से अवैध कारोबारी ने पांव पसारना शुरू कर दिया है.
सूचना सही निकली एक्साइज सुपरिटेंडेंट विनोद कुमार झा ने बताया कि दरधा नदी के किनारे झलास क्षेत्र में छापेमारी के दौरान जमीन के भीतर गाड़े हुए कई ड्रम जब्त किये गये. वहां फिर से अवैध शराब चुलायी जा रही थी, जिसे पुलिस ने पूरी तरह नष्ट कर दिया. शराब चुलायी के लिए छुपा कर रखे हुए कुछ गुड़ (मीठा) भी जब्त किया गया है.