व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर पीएम से मिलेंगे एमपी सांसद

जहानाबाद (सदर) : स्थानीय राजू मार्केट में स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के बैनर तले सर्राफा संघ एवं स्वर्णकार कारीगर संघ की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डाॅ. अरुण कुमार ने भाग लिया. बैठक में स्वर्ण व्यवसायियों ने सांसद के समक्ष केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क का मामला उठाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:06 AM

जहानाबाद (सदर) : स्थानीय राजू मार्केट में स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के बैनर तले सर्राफा संघ एवं स्वर्णकार कारीगर संघ की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डाॅ. अरुण कुमार ने भाग लिया. बैठक में स्वर्ण व्यवसायियों ने सांसद के समक्ष केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क का मामला उठाया. जिस पर सांसद ने कहा कि हमारा स्वर्ण व्यवसायियों के आंदोलन का पूर्ण समर्थन है.

उन्होंने कहा कि स्वर्ण व्यवसायियों की समस्या को लेकर हम प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री से मिल कर उत्पाद शुल्क वापस कराने की मांग करेंगे. बैठक की अध्यक्षता अनिरुद्ध कुमार ने की. बैठक की अध्यक्षता सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने की. बैठक में संजय वर्मा, रौशन वर्मा, सुनील वर्मा, पप्पू शर्मा, दिलीप वर्मा, अमर वर्मा, अनिवनी वर्मा, राजेश वर्मा, विपीन वर्मा, भरत प्रसाद, राजू जी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version