9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के आठ हजार उड़ाये, एक धराया

दुस्साहस : शहर में बैंक से रुपये लेकर टेंपो से जा रहे वृद्ध को अपराधियों ने लूटाशिक्षक के आठ हजार उड़ाये, एक धराया भीड़ ने पिटाई कर पुलिस को सौंपारुपये लेकर भागनेवाले दूसरे उचक्के की तलाशऔरंगाबाद का रहनेवाला है गिरफ्तार युवकफोटो- 11संवाददाता, जहानाबादशहर के अांबेडकर चौक के समीप गुरुवार को एक रिटायर्ड शिक्षक का थैला […]

दुस्साहस : शहर में बैंक से रुपये लेकर टेंपो से जा रहे वृद्ध को अपराधियों ने लूटाशिक्षक के आठ हजार उड़ाये, एक धराया भीड़ ने पिटाई कर पुलिस को सौंपारुपये लेकर भागनेवाले दूसरे उचक्के की तलाशऔरंगाबाद का रहनेवाला है गिरफ्तार युवकफोटो- 11संवाददाता, जहानाबादशहर के अांबेडकर चौक के समीप गुरुवार को एक रिटायर्ड शिक्षक का थैला काट कर भाग रहे एक उचक्के को लोगों ने खदेड़ कर पिटाई की और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. हालांकि इस घटना में उचक्का गिरोह का एक अन्य सदस्य शिक्षक के आठ हजार रुपये लेकर भागने में सफल हो गया. पकड़ा गया उचक्का विनय कुमार औरंगाबाद जिले के भखार गांव का निवासी बताता गया है. रुपये लेकर भाग निकलनेवाला अपराधी मो जावेद की पुलिस तलाश कर रही है. बताया गया है कि किंजर (अरवल) थाना क्षेत्र के गनियारी गांव के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जहानाबाद स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से आठ हजार रुपये निकाल कर एलआइसी ऑफिस में जाने के लिए टेंपो पर सवार हुए. बैंक से ही दो उचक्के टेंपो पर बैठ गये और शिक्षक के झोले को ब्लेड से काट कर उसमें रखे रुपये निकाल लिये. टेंपो पर सवार एक अन्य यात्री की उचक्के की हरकत पर नजर पड़ी और उसने हल्ला मचाया. दोनों उचक्के भागने लगे. लोगों की भीड़ ने विनय कुमार नामक उचक्के को पकड़ लिया. भीड़ ने पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी. उसे नगर थने को सौंप दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. रुपये लेकर भागे उचक्के को पकड़ने के लिए पुलिस सजग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें