profilePicture

Jehanabad : पूजा के दौरान झुलसे तीन लोग, अस्पताल में भर्ती

नगर थाना क्षेत्र के स्थानीय पश्चिमी गांधी मैदान में शिवरात्रि की पूजा में धूप जलाने के दौरान तीन लोग झुलसकर जख्मी हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:11 PM
an image

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के स्थानीय पश्चिमी गांधी मैदान में शिवरात्रि की पूजा में धूप जलाने के दौरान तीन लोग झुलसकर जख्मी हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जख्मी लोग एक ही परिवार के हैं. बताया जाता है कि पश्चिमी गांधी मैदान में पूनम देवी शिवरात्रि की पूजा कर रही थी. इसी दौरान वह पूजा में धूप-दीप जलाने का कार्य कर रही थी. पूजा के दौरान धूप ने उसके पल्लू को पकड़ लिया जिसे बुझाने में उनकी बेटी गीतांजलि तथा बेटा विकास कुमार भी झुलस गयी. घटना के बाद परिवार में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पूनम देवी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जबकि उनके पुत्र और पुत्री का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version