सामाजिक व आर्थिक रूप से बराबरी के बाद ही विकास संभव
जहानाबाद : ऑल इंडिया स्टूडेंटस ऐसोसिएशन आइसा के द्वारा आज से जिले में भगत सिंह व डाॅ. आंबेडकर संदेश यात्रा की शुरुआत की जायेगी. 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलने वाले इस संदेश यात्रा की जानकारी देते हुए जिला संयोजक आदेश कुमार चर्तुवेदी ने कहा कि देशव्यापी अभियान में नये भारत के वास्ते भगत […]
जहानाबाद : ऑल इंडिया स्टूडेंटस ऐसोसिएशन आइसा के द्वारा आज से जिले में भगत सिंह व डाॅ. आंबेडकर संदेश यात्रा की शुरुआत की जायेगी. 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलने वाले इस संदेश यात्रा की जानकारी देते हुए जिला संयोजक आदेश कुमार चर्तुवेदी ने कहा कि देशव्यापी अभियान में नये भारत के वास्ते भगत सिंह व आंबेडकर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा था कि देश में जब तक सामाजिक व आर्थिक रूप से बराबरी नहीं होगी.
तब तक देश में विकास संभव नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि जातिवादी. पूंजीवादी एवं सांप्रदायिकता से प्रेरित सरकार देश के अंदर तांडव मचा रखा है. निर्दोष छात्र-छात्राओं को देशद्रोही, जातिवादी कह कर हर तरह से प्रताड़ित किया गया. किसान, मजदूर आत्म हत्या कर रहे हैं. युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं.