दुगोला चैता कार्यकम का आयोजन
दुगोला चैता कार्यकम का आयोजन जहानाबाद. जिले के नेर गांव में रामनवमी पर नौ अप्रैल को दुगोला चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में प्रथम पक्ष में छपरा के दशरथ तिवारी एवं द्वितीय पक्ष में गोपालगंज के मुनिलाल छलिया की टीम शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा आसपास के […]
दुगोला चैता कार्यकम का आयोजन जहानाबाद. जिले के नेर गांव में रामनवमी पर नौ अप्रैल को दुगोला चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में प्रथम पक्ष में छपरा के दशरथ तिवारी एवं द्वितीय पक्ष में गोपालगंज के मुनिलाल छलिया की टीम शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा आसपास के इलाके में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.