19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस से चल रहे नौ टेंपो जब्त

रसोई गैस से चल रहे नौ टेंपो जब्तपुलिस ने चलाया अभियानयात्रियों के जान से खिलवाड़ कर हो रहा था परिचालनएसडीओ ने कहा, आगे भी होती रहेगी कार्रवाईफोटो- 03जहानाबाद (नगर). शहर में रसोई गैस से परिचालित टेंपो के खिलाफ शुक्रवार को सघन जांच अभियान चलाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में चलाये […]

रसोई गैस से चल रहे नौ टेंपो जब्तपुलिस ने चलाया अभियानयात्रियों के जान से खिलवाड़ कर हो रहा था परिचालनएसडीओ ने कहा, आगे भी होती रहेगी कार्रवाईफोटो- 03जहानाबाद (नगर). शहर में रसोई गैस से परिचालित टेंपो के खिलाफ शुक्रवार को सघन जांच अभियान चलाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में चलाये गये धर-पकड़ अभियान के दौरान रसोई गैस से परिचालित नौ टेंपो जब्त किये गये, जिसे नगर थाने में भेज दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी शुक्रवार को स्वयं अरवल मोड़ के समीप पहुंच गैस से परिचालित किये जा रहे टेंपो की जांच शुरू कर दी. इस दौरान स्टेशन से अरवल मोड़ की ओर आनेवाले सभी टेंपो को रोकवा कर जांच की, जिसमें नौ ऐसे टेंपो मिले जो रसोई गैस से परिचालित किये जा रहे थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आये दिन उन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि रसोई गैस से टेंपो का परिचालन किया जा रहा है. इससे हादसे की आशंका बनी रहती थी तथा यात्रियों के जान-माल की क्षति होने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इन शिकायतों के आलोक में कई बार टेंपोचालकों को हिदायत भी दी गयी थी कि वे रसोई गैस से टेंपो का परिचालन न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. बार-बार हिदायत देने के बाद भी जब टेंपोचालकों द्वारा रसोई गैस से परिचालन बंद नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ अभियान चलाना पड़ा. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे टेंपो के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें