गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध : कृष्णनंदन

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध : कृष्णनंदनमखदुमपुर. राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है तथा सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए अनेकों कार्यक्रम चला रही है. उपरोक्त बातें सूबे के पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय, मखदुमपुर के प्रागंण में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामप्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध : कृष्णनंदनमखदुमपुर. राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है तथा सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए अनेकों कार्यक्रम चला रही है. उपरोक्त बातें सूबे के पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय, मखदुमपुर के प्रागंण में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामप्रवेश सिंह के विदायी समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति योजना की वजह से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ तथा लोगों में शिक्षा के प्रति जागृति आयी. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा में सुधार लाने के लिए और भी योजना बना रही है तथा उसका क्रियान्वयन भी शीघ्र ही करेगी. उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामप्रवेश शर्मा के कार्यों की सराहना की. विद्यालय सूबेदार ने गरीबी का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने विकट परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण किया. लेकिन, आज हमारी सरकार गरीबों को शिक्षित बनाने के लिए कृतसंकल्पित है. इसके लिए कई योजनाएं भी चलायी जा रही हैं. इससे पहले विद्यालय के शिक्षकों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामप्रवेश सिंह को अंग वस्त्र देकर भावभीनी विदायी दी. समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वृजनंदन शर्मा ने की, जबकि संचालय मगध प्रमंडल के प्रभारी नंद किशोर शर्मा ने किया. समारोह को रामांकांत पांडेय, मोसाहेब सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version