नक्सली गतिविधि व असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर
नक्सली गतिविधि व असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर एसपी ने पंचायत एवं नगर पर्षद चुनाव को लेकर की क्राइम बैठक शराबबंदी को लेकर विशेष चौकसी बरतने का दिया निर्देशशराब की बिक्री होने पर थानाध्यक्ष पर जिम्मेवारी तयअरवल ग्रामीण. एसपी कार्यालय में पंचायत एवं नगर पर्षद चुनाव को लेकर एसपी ने की क्राइम की बैठक. […]
नक्सली गतिविधि व असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर एसपी ने पंचायत एवं नगर पर्षद चुनाव को लेकर की क्राइम बैठक शराबबंदी को लेकर विशेष चौकसी बरतने का दिया निर्देशशराब की बिक्री होने पर थानाध्यक्ष पर जिम्मेवारी तयअरवल ग्रामीण. एसपी कार्यालय में पंचायत एवं नगर पर्षद चुनाव को लेकर एसपी ने की क्राइम की बैठक. बैठक की अध्यक्षता एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने की. बैठक में उन्होंने सभी थाना एवं ओपी अध्यक्षों को शराबबंदी के लिए सरकार की नयी नीतियों के संबंध में बताया एवं सभी को हर हाल में नशामुक्ति की दिशा में चौकस होकर काम करने को कहा. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस थाना क्षेत्र में शराब पीने वाले एवं बिक्री करने वाले मिलेंगे तो इसके लिए थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी तय की जायेगी. उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए गुप्त रूप से सूचना संग्रह करने के दिशा में आवश्यक निर्देश दिया. नगर पर्षद चुनाव एवं पंचायत चुनाव को देखते हुए नक्सली गतिविधि एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा. फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने, दो पहिया वाहनों की अभियान चलाकर सघन जांच करने, विशेष अभियान चलाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, गश्ती दल को और चौकस करने का निर्देश दिया. बैठक में नक्सल एएसपी अरुण कुमार सिंह, डीएसपी संतोष कुमार, डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी भास्कर रंजन, इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह सहित सभी थाना एवं ओपी अध्यक्ष उपस्थित थे.