जान जोखिम में डाल ट्रेन की यात्रा कर रहे हैं यात्री

जहानाबाद (नगर) : ट्रेन की छत पर बैठ यात्रा करने के दौरान अक्सर दुर्घटना होती है. हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से कई बार यात्रियों की झुलस कर मौत हो गयी है. इसके बावजूद यात्री इससे सबक नहीं ले रहे हैं तथा ट्रेन की छत पर बैठ यात्रा करने में अपनी शान समझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

जहानाबाद (नगर) : ट्रेन की छत पर बैठ यात्रा करने के दौरान अक्सर दुर्घटना होती है. हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से कई बार यात्रियों की झुलस कर मौत हो गयी है. इसके बावजूद यात्री इससे सबक नहीं ले रहे हैं तथा ट्रेन की छत पर बैठ यात्रा करने में अपनी शान समझ रहे हैं.

पटना-गया रेल खंड पर इन दिनों ट्रेन की छत पर बैठ यात्रा करते कई यात्री देखे जा रहे हैं. इन्हें न तो अपनी जान का भय है न ही कानून का डर. ये यात्री शान से ट्रेन की छत पर बैठ यात्रा करने में ही अपनी समझदारी समझ रहे हैं.

विगत एक अप्रैल से पीजी रेल खंड पर संचालित ट्रेनों के परिचालन समय में हुई फेरबदल के बाद ऐसा अक्सर देखा जा रहा है. दो ट्रेनों के बीच का समय काफी अधिक होने तथा लग्‍न के कारण भारी संख्या में यात्रियों के रेलवे स्टेशन यात्रा करने के लिए पहुंचने के कारण यात्री जान की परवाह किये बिना अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं.

इसके लिए वे ट्रेन के दरवाजे पर लटकने के साथ-साथ ट्रेन की छत पर भी चढ़ यात्रा करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. हालांकि बीच-बीच में आरपीएफ द्वारा ऐसे यात्रियों के खिलाफ अभियान चला कर उनकी धड़-पकड़ भी की जाती रही है लेकिन इसके बाद भी यात्री मानने को तैयार नहीं है तथा अपनी जान की परवाह किये बिना ट्रेन की छत पर बैठ यात्रा करते देखे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version