शिक्षा के बिना कुछ भी नहीं हो सकता
जहानाबाद(नगर) : अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार द्वारा शुरू किया गया विशेष टीइटी उर्दू कोचिंग के द्वितीय सत्र का शुभारंभ किया गया. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में सत्र का उद्घाटन जिलाधिकारी मो सोहैल ने किया. इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का गुर सिखाते हुए कहा कि शिक्षा के बिना दुनिया […]
जहानाबाद(नगर) : अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार द्वारा शुरू किया गया विशेष टीइटी उर्दू कोचिंग के द्वितीय सत्र का शुभारंभ किया गया. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में सत्र का उद्घाटन जिलाधिकारी मो सोहैल ने किया.
इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का गुर सिखाते हुए कहा कि शिक्षा के बिना दुनिया में कुछ नहीं हो सकता है. जब आप घर से कदम शिक्षा ग्रहण करने के लिए निकाल लिया है तब यह कदम नहीं रुकेगा, क्योंकि यही आपको सफलता दिलायेगी.
डीएम ने जिले में मदरसा बोर्ड से छह मदरसों को सरकारी अनुदान दिलाने और मौलवी स्तर तक की पढ़ाई शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार के सचिव अब्दुल क्यूम अंसारी ने जिले में उर्दू भवन की आवश्यकता जताते हुए कहा कि यहां उर्दू भाषा की तरक्की के लिए बेहतर ढंग से काम किया जा सके.
उन्होंने कहा कि कश्मीर के बाद बिहार दूसरा राज्य है, जहां उर्दू भाषा को द्वितीय सरकारी भाषा का दर्जा प्राप्त है. उन्होंने कहा कि टीइटी उर्दू कोचिंग का सत्र समाप्त होने के बाद जिले में नेट, जेआरएफ तथा हिंदी भाषियों के लिए विशेष प्रशिक्षण चलाया जायेगा. इस अवसर पर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो सफदर इमाम कादरी ने कहा कि किस्मत का सितारा कड़ी मेहनत से चमकता है.
कार्यक्रम को प्रो अकील अहमद, तारीक फतह, गुलाम मुर्तजा अंसारी, मौलाना सलीम बरकाती आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अंजुमन तरक्की उर्दू के सचिव सह केंद्र प्रभारी गुलाम असदक ने किया. इस मौके पर संतोष श्रीवास्तव , इकवाल लीडर समेत कई लोग उपस्थित थे.