जाम ऐसी कि कराह उठीं जिंदगियां
जाम ऐसी कि कराह उठीं जिंदगियांभूख-प्यास से बिलबिला रहे थे स्कूली बच्चेफोटो-06जहानाबाद (सदर). राजाबाजार में स्थित रेलवे पुल के नीचे दोपहर में भयंकर जाम लग गया. इसके बाद अरवल मोड़ के समीप ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी. परिणामस्वरूप अरवल मोड़ से उतर में फिदा हुसैन रोड तथा दक्षिण में अस्पताल मोड़ व […]
जाम ऐसी कि कराह उठीं जिंदगियांभूख-प्यास से बिलबिला रहे थे स्कूली बच्चेफोटो-06जहानाबाद (सदर). राजाबाजार में स्थित रेलवे पुल के नीचे दोपहर में भयंकर जाम लग गया. इसके बाद अरवल मोड़ के समीप ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी. परिणामस्वरूप अरवल मोड़ से उतर में फिदा हुसैन रोड तथा दक्षिण में अस्पताल मोड़ व रेलवे पुल से लेकर अरवल मोड़ तथा पुल से पश्चिम के बाजार समिति मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कड़कड़ाती धूप में लोग पसीने से तर-बतर व प्यास से व्याकुल दिख रहे थे. वाहन जाम की स्थिति ऐसी थी कि फंसी जिंदगियां कराह रही थीं. लोगों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. इस जाम में लगभग आधा दर्जन स्कूली वाहन भी फंसे हुए थे. इसमें सवार बच्चों की स्थिति भूख-प्यास से खराब हो रही थी. हालांकि ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने के लिए जूझ रही थी, परंतु एक ओर जाम हटता, तो दूसरी तरफ पुन: जाम लग जाता. दोपहर बाद किसी तरह पुलिस को जाम हटाने में सफलता मिली, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.