गुल्ला टूटने से चावल लदा ट्रक पलटा
गुल्ला टूटने से चावल लदा ट्रक पलटाफोटो- 09जहानाबाद. पटना-गया सड़क मार्ग में टेहटा बाइपास के समीप एनएच 83 पर शुक्रवार की सुबह एक ट्रक पलट गया. उस पर भारी मात्रा में कई बोरे में बंद चावल लदा था. इस दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल बना रहा. मौके पर जुटी […]
गुल्ला टूटने से चावल लदा ट्रक पलटाफोटो- 09जहानाबाद. पटना-गया सड़क मार्ग में टेहटा बाइपास के समीप एनएच 83 पर शुक्रवार की सुबह एक ट्रक पलट गया. उस पर भारी मात्रा में कई बोरे में बंद चावल लदा था. इस दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल बना रहा. मौके पर जुटी भीड़ का फायदा उठा कर कुछ लोगों ने चावल के बोरे को ले भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस के पहुंचने से उनके इरादे विफल हो गये. प्राप्त खबर के अनुसार, बंगाल के वर्द्धमान से चावल लाद कर ट्रक जहानाबाद की ओर आ रहा था. चावल मसौढ़ी के किसी कारोबारी का था. सुबह जब ट्रक टेहटा बाइपास से गुजर रहा था, उसी दौरान अगला गुल्ला टूट गया. चालक ने संतुलन खो दिया और चावल लदा ट्रक सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गया.