कंस्ट्रक्शन कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार
कंस्ट्रक्शन कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार अवैध ढंग से सेवनन में मिट्टी कटायी करने का है आरोपपटना-गया फोरलेन सड़क निर्माण के लिए काटी गयी थी मिट्टीनिर्माण एजेंसी ग्लोबल इंडिया के द्वारा हो रहा है निर्माण कार्यजहानाबाद. कड़ौना ओपी की पुलिस ने गुरुवार की रात डीएम आवास से उतर पटना गया एनएच 83 पर कनौदी गांव के […]
कंस्ट्रक्शन कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार अवैध ढंग से सेवनन में मिट्टी कटायी करने का है आरोपपटना-गया फोरलेन सड़क निर्माण के लिए काटी गयी थी मिट्टीनिर्माण एजेंसी ग्लोबल इंडिया के द्वारा हो रहा है निर्माण कार्यजहानाबाद. कड़ौना ओपी की पुलिस ने गुरुवार की रात डीएम आवास से उतर पटना गया एनएच 83 पर कनौदी गांव के समीप छापेमारी कर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर विशाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वह उतर प्रदेश के सहारनपुर थाने के देववंदा गांव का निवासी है और सड़क निर्माण एजेंसी ग्लोबल इंडिया में बतौर मैनेजर कार्यरत है. उसकी देखरेख में सेवनन गांव के समीप पटना-गया फोरलेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो रहा था. पुलिस के अनुसार निर्माण कार्य के लिए सरकारी जमीन से अवैध ढंग से मिट्टी की कटाई करने का आरोप है. कड़ौना ओपी के प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए सेवनन गांव स्थित सरकारी जमीन से मिट्टी की अवैध कटाई कर निर्माण कार्य में लगाया जा रहा था, जिसका विरोध किया गया था. फरवरी माह में इससे संबंधित एफआइआर दर्ज कर मैनेजर सह अभियंता विशाल शर्मा को आरोपित किया गया था. गुरुवार की रात कनौदी के समीप उक्त आरोपित के रहने की सूचना पाकर छापेमारी की गयी, जहां से गिरफ्तारी हुई. शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. जलायी गयी थी पोकलेन मशीनउस वक्त सेवनन गांव में खड़ी निर्माण एजेंसी ग्लोबल इंडिया के एक पोकलेन मशीन को रात में जला दी गयी थी. पुलिस के अनुसार अवैध ढंग से की गयी मिट्टी की कटाई के प्रतिशोध में कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोकलेन मशीन जलायी गयी थी. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जलानेवालों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिल पायी है.