बीज के लिए 7767 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन
जिले में धान कटिया रफ्तार पकड़ लिया है. वहीं धान कटिया के साथ साथ गेहूं की बोआई भी किसान तेजी से कर रहे हैं.
अरवल.
जिले में धान कटिया रफ्तार पकड़ लिया है. वहीं धान कटिया के साथ साथ गेहूं की बोआई भी किसान तेजी से कर रहे हैं. इस वर्ष गेहूं की बोआई के लिए कृषि विभाग ने लक्ष्य बढ़ा दिया है. पहले जहां जिला में 17 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेंहू कि बोआई किया जाता था. गेंहू कि पैदावार को देखते हुए अब जिला में 21 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं कि फसल लगायी जायेगी. इसके लिए किसानों ने अनुदानीत दर पर बीज के लिए आवेदन भी दिया है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत गेहूं के बीज वितरण की तैयारी कर ली गयी है. कृषि निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारी को बीज वितरण का कार्यान्वयन अनुदेश भेज दिया है. एक किसान को अधिकतम पांच एकड़ के लिए अनुदानित दर पर गेहूं का बीज दिया जायेगा. बीज नवीनतम व उन्नत प्रभेदों का होगा. इसका उपयोग कर फसलों के उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि प्राप्त की जा सकेगी. इसके लिए कृषि विभाग किसानों को जागरूक भी करेगा. कृषि विभाग के अनुसार इस साल विभाग द्वारा किसानों को तीन हजार 588 क्विंटल गेंहू का बीज उपलब्ध करना है, जिसमें दो हजार 988 क्विंटल गेहूं का बीज अभी उपलब्ध है. जिले में धान की कटनी रफ्तार पकड़ चुकी है. किसान फटाफट धान काट कर गेहूं बोने की तैयारी भी शुरू कर दिये हैं. मालूम हो कि 15 नवंबर से गेहूं की बोआई का सीजन आरंभ हो जाता है. जिला कृषि पदाधिकारी कैलाश नाथ मर बताया कि विभिन्न क्लस्टर्स में ऑनलाइन आवेदन किये किसानों के बीच वितरित किया जायेगा. गेहूं का बीज किसानों को अनुदान पर वितरित कराया जाना है. यह बीज उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने इस साल बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रखा है. उन्होंने बताया कि अभी तक 7 हजार 767 किसानों का ऑन लाइन आवेदन जिले को प्राप्त हो चुका है. मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना में किसानों को सबसे अधिक अनुदान पर गेहूं का बीज उपलब्ध कराना है. इस योजना में गेहूं का सरकारी दर 44 रुपये प्रति किलो वाला बीज किसानों को मात्र आठ रुपये में मिलेगा. जबकि, 10 वर्ष से नीचे के गेहूं का संशोधित बीज किसानों को अनुदान काट कर 23 रुपये 86 पैसा प्रति क्विंटल तथा 10 वर्ष से ऊपर का गेहूं का संशोधित बीज 28 रुपये 86 पैसा प्रति क्विंटल की दर से किसानों को दिया जायेगा.2988 क्विंटल गेहूं का बीज उपलब्ध :
जिला में 2988 क्विंटल गेहूं का बीज उपलब्ध हैं. जो विभिन्न प्रखंडों में लक्ष्य के अनुसार वितरण किया जायेगा. अरवल प्रखंड में 648 क्विंटल बीज किसानों एल बीच बांटा जा रहा है. वहीं 1744 किसानों ने आवेदन किया है. कलेर प्रखंड में 629 क्विंटल बीज किसानों के बिच बांटा जा रहा है. वहीं 1513 किसानों ने बीज के लिए आवेदन दिया है. करपी प्रखंड में 803 क्विंटल बीज वितरण किया जा रहा है. वहीं 1759 किसानों ने आवेदन दिया है. इसी तरह कुर्था प्रखंड में 519 क्विंटल बीज वितरण किया जायेगा. गेहूं बीज के लिए 1542 किसानों ने आवेदन दिया है. वंशी प्रखंड में 366 क्विंटल बीज वितरण किया जायेगा. जिसके लिए 1209 किसानों ने गेहूं बीज प्राप्ति के लिए आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है