7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति के लिए उठाये गये कदम की सराहना

नहाय-खाय को लेकर जमकर हुई कद्दू की खरीदारी शहर में सूप दौरा की लगने लगी दुकान जहानाबाद : जिले में चैती छठ के रविवार को होने वाले नहाय खाय की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. नहाय खाय में प्रमुख रूप से प्रयुक्त होने वाला लौकी की खरीदारी को लेकर बाजारों में काफी […]

नहाय-खाय को लेकर जमकर हुई कद्दू की खरीदारी

शहर में सूप दौरा की लगने लगी दुकान
जहानाबाद : जिले में चैती छठ के रविवार को होने वाले नहाय खाय की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. नहाय खाय में प्रमुख रूप से प्रयुक्त होने वाला लौकी की खरीदारी को लेकर बाजारों में काफी भीड़ भाड़ देखी गयी. लौकी के अधिक डिमांड को देखते हुए सब्जी विक्रेताओं ने लौकी की कीमत अन्य दिनों की अपेक्षा दो से तीन गुणा कर दिया . अधिक कीमत रहने के बावजूद आस्था के पर्व पर महंगाई आड़े नहीं आते दिख रही है.
शहर के सब्जीमंडी हाट, अरवल मोड़, स्टेशन पर कचहरी मोड़. सहित कई जगहों पर लोगों को लौकी की खरीदारी करते देखा गया. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के शकुराबाद ,रतनी, मखदुमपुर, घोसी, टेहटा, बंधुगंज काको सहित विभिन्न बाजारों में भी लौकी खरीदने के लिए शनिवार को भीड़ लगी रही. छठ पर्व में प्रयुक्त होने वाले अन्य सामग्री की तैयारी भी जोर शोर से करते देखा जा रहा है. छठ पर्व में प्रमुख रूप से उपयोग होने वाला बांस से बने सूप की दुकान शहर में सजने लगी है. ग्राहकों के मांग को देखते हुए दुकानदार द्वारा काफी मात्रा में सूप बिक्री के लिए लाया गया है.
वहीं इन दिनों अधिक मांग की वजह से सूप बनाने वाले कारीगरों की कमाई अधिक हो रही है. एक सूप की कीमत पैंतालिस से पचास रुपये तक रखा गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के अमैन सहित कई जगहों पर व्रतियों के अर्घ्य देने के लिए घाटों की सफाई शुरू कर दी गयी है. पोखर में पंप सेट के माध्यम से पानी भरने का कार्य आरंभ कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें