विवाद. मवेशी के रहने के लिए बनी झोंपड़ी तोड़ी
जमीन विवाद को ले पथराव, चार जख्मी मखदुमपुर के पथरा गांव में हुई घटना के बाद तनाव एससी-एसटी थाने में एफआइआर दर्ज, 14 नामजद जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पथरा गांव में 10 कट्ठा सरकारी जमीन को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के लोगों के बीच रविवार को जम कर पथराव […]
जमीन विवाद को ले पथराव, चार जख्मी
मखदुमपुर के पथरा गांव में हुई घटना के बाद तनाव
एससी-एसटी थाने में एफआइआर दर्ज, 14 नामजद
जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पथरा गांव में 10 कट्ठा सरकारी जमीन को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के लोगों के बीच रविवार को जम कर पथराव हुआ. पथराव में चार लोग घायल हो गये. जख्मी जटरू पासवान का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में जहानाबाद एससीएसटी थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसमें 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सभी अभियुक्त गांव के ही निवासी हैं.
बताया गया है कि पथरा गांव स्थित गैरमजरूआ 10 कट्ठा जमीन पर कई दलित परिवार के लोग झोंपड़ी बना कर रह रहे थे. कुछ परती जमीन भी है. जख्मी जटरू पासवान के मुताबिक, उसी गांव के एक जाति विशेष के लोग उस पर कब्जा करना चाहते हैं. रविवार को उक्त जमीन की एक प्राइवेट अमीन के द्वारा मापी करायी जा रही थी.
इसका विरोध करने पर मामला बढ़ गया. खबर के अनुसार दोनों ओर से पत्थर फेंके गये, जिसमें चार लोग घायल हो गये. घायल व्यक्ति के अनुसार मवेशी के रहने के लिए बनायी गयी झोंपड़ी भी उजाड़ दी गयी. अनुसूचित जाति-जन जाति थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.