10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा . जिले में आग का कहर जारी, दो लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट

महादलितों के चार घर जले, दो मवेशी मरे शहर के बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में ट्रांसफाॅर्मर की चिनगारी से लगी आग जहानाबाद : जिले में आग का कहर बदस्तूर जारी है. मंगलवार को भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अगलगी की छह घटनाएं हुई ,जिसमें दो लाख रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट […]

महादलितों के चार घर जले, दो मवेशी मरे

शहर के बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में ट्रांसफाॅर्मर की चिनगारी से लगी आग
जहानाबाद : जिले में आग का कहर बदस्तूर जारी है. मंगलवार को भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अगलगी की छह घटनाएं हुई ,जिसमें दो लाख रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. अगलगी की घटनाएं बंद पड़े एक कोल्ड स्टोरेज के अलावा महादलित परिवार के घरों में कोलसार और खलिहान में हुई. इन घटनाओं में दो मवेशी झुलस कर मर गये. गेंहू की फसल, ईख एवं मीठा और चार घर जल गये.
शहर के राजाबाजार स्थित बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में आग लगने से वहां रखे प्लास्टिक के बोरे और गणेश ठाकुर के कमरे में रखे सामान जल गये. स्टोरेज के समीप ट्रांसफाॅर्मर से उठी चिनगारी से आग लगी. सूचना पाकर दमकल कर्मी वहां पहुंचे. संयोगवश पानी ही खत्म हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मखदुमपुर के बेला रामपुर गांव निवासी रामदास महतो के कोलसार में अगलगी की घटना में वहां रखे करीब 30 हजार रुपये मूल्य के ईख और गुड़ जल गये.
घोसी थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव के निवासी सुनील कुमार और इनके भाई अनिल कुमार के खलिहान मे आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की गेहूं फसल राख हो गयी. उधर पाली थाना क्षेत्र के उत्तर सेरथू गांव के खलिहान में अगलगी से उदय नट की फसल और पुआल जल गयी. इन सभी घटनाओं की सूचना पाकर अग्निशमन दस्ते वहां पहुंची और आग पर नियंत्रण किया.
जिले के मोदनगंज और मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के गांवों में भी महादलित परिवारों के घर और खलिहान में आग लगने से भारी क्षति हुई है.वहीं मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के समरौडा गांव में मंगलवार की दोपहर में चार महादलित परिवारों के घर में अचानक आग लग गयी,
जिसमें दो मवेशी समेत चारों महादलित परिवारों की सारी संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार समरौढा गांव में आज दोपहर में देवेंद्र कुमार के घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने रामेश्वर मोची, लीला देवी तथा सोनामति देवी के घर को अपने आगोश में ले लिया. अगलगी की इस घटना में देवेंद्र कुमार की एक भैंस जल गयी.
साथ में 1800 रुपये नकद समेत बेड, अनाज आदि जल गये. सोनामति देवी का एक भैंस का बच्चा झुलस कर मर गया तथा वृद्धा पेंशन की मिली 2400 रुपये नकद समेत घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. लीला देवी एवं रामेश्वर मांझी के घर में भी रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. अगलगी की सूचना पाकर मौके पर दमकल वाहन पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस घटना में चारों महादलित परिवारों के लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी की सूचना पाकर सीओ प्रमोद कुमार मिश्रा तथा ओपी प्रभारी रुपेश कुमार मौके पर पहुंच कर अगलगी में हुई क्षति का आकलन किया. तथा पीडित परिवारों से मिल कर नियमानुसार सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया. सीओ ने पीड़ित परिवारों को 5800 की दर से राशि दी.
मुखिया श्यामानदंन शर्मा, बुलु शर्मा, पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिल कर सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें