छापेमारी में तोड़ी अवैध भट्ठी, एक महिला को किया गिरफ्तार
जहानाबाद : अवैध शराब का कारोबार करने के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में घोसी थाने की पुलिस ने घोसी स्थित महादलित टोले में छापेमारी की. इस दौरान एक घर में अवैध शराब बनाते एक महिला किरती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घर में भट्ठी बनाकर शराब बनाया जा रहा था. बरतनों […]
जहानाबाद : अवैध शराब का कारोबार करने के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में घोसी थाने की पुलिस ने घोसी स्थित महादलित टोले में छापेमारी की. इस दौरान एक घर में अवैध शराब बनाते एक महिला किरती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घर में भट्ठी बनाकर शराब बनाया जा रहा था.
बरतनों में बोजा हुआ महुआ रखा था. पुलिस ने जावा महुआ को नष्ट किया. भट्ठी तोड़ी और पांच लीटर निर्मित दारू के साथ महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना पाकर घोसी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार के निर्देश पर एसआइ संजय कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी की. पुलिस के आने की भनक पाते ही धंधे में लिप्त घर के पुरुष भाग निकले.