विवाह के गीतों से गूंज रहा औंगारीधाम
एकंगरसराय : प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक धर्म स्थल औंगारी धाम में विवाह गीतों से गूंज रहा है. जहां लग्न के दिन सैकड़ों जोड़े युवक-युवतियां परिणय सूत्र में बंधते हैं. विवाह में महंगे खर्च से बचने के लिए मध्यम वर्ग के लोगों द्वारा कम खर्च तथा कम समय में ही विवाह संपन्न हो जाता है. इस ऐतिहासिक […]
एकंगरसराय : प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक धर्म स्थल औंगारी धाम में विवाह गीतों से गूंज रहा है. जहां लग्न के दिन सैकड़ों जोड़े युवक-युवतियां परिणय सूत्र में बंधते हैं. विवाह में महंगे खर्च से बचने के लिए मध्यम वर्ग के लोगों द्वारा कम खर्च तथा कम समय में ही विवाह संपन्न हो जाता है.
इस ऐतिहासिक धर्म स्थल सूर्य मंदिर पर दिन-रात बारातियों की भीड़ रहती है. यहां प्रखंड के अलावे अन्य जिले के लोग भी ट्रैक्टर, टमटम, बैलगाड़ी व अन्य तरह के सवारी गाड़ी से आकर सस्ते दर पर शादी कर खुशी-खुशी घर लौट जाते हैं. औंगारी धाम में बाल विवाह की धूम मची रहती है.
जबकि यहां थाना भी है लेकिन पुलिस बाल विवाह को देख कर भी अनदेखी बनी हुई है तथा बाल विवाह रोकने में विफल साबित हो रही है. इस मेले का सरकार द्वारा बंदोबस्ती की जाती है लेकिन ठेकेदारों द्वारा भी बाल विवाह कराने में मदद पहुंचाये जाते हैं.