सुबह 7:30 से 11:30 तक संचालित होगा आंगनबाड़ी केंद्र

27 अप्रैल से चलेगा विटामिन ए राउंड सीडीपीओ ने सेविकाओं के साथ बैठक कर की समीक्षा जहानाबाद नगर : जिले में भीषण गरमी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. आगामी 30 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 7.30 से 11.30 तक होगा. उक्त जानकारी बाल विकास परियोजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 3:43 AM

27 अप्रैल से चलेगा विटामिन ए राउंड

सीडीपीओ ने सेविकाओं के साथ बैठक कर की समीक्षा
जहानाबाद नगर : जिले में भीषण गरमी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. आगामी 30 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 7.30 से 11.30 तक होगा. उक्त जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उर्वशी ने सेविकाओं को दी. स्थानीय परियोजना कार्यालय में सेविकाओं की समीक्षा बैठक में सीडीपीओ ने बताया कि 27 अप्रैल से चार दिनों तक विटामिन ए राउंड चलाया जायेगा. इसके तहत दो दिन केंद्र पर तथा दो दिन घर-घर जाकर 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी.
उन्होंने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि 9 माह से 12 माह तथा एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों की सूची बना लें. ताकि बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने में परेशानी नहीं हो. सेविकाओं को बताया गया कि 9 से 12 माह तक के बच्चों को आधा चम्मच तथा एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक चम्मच विटामिन ए की खुराक दी जायेगी. सीडीपीओ ने केंद्रों की संचालन की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी सेविका एवं सहायिका को ड्रेस में रहने का निर्देश दिया. सीडीपीओ ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता नहीं होने के कारण सेविका-सहायिका को ही विटामिन ए राउंड को सफल बनाना है. जबकि ग्रामीण इलाके में आशा कार्यकर्ताओं को सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाना है. बैठक में सदर प्रखंड के सभी सेविका एवं सहायिका उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version