दो माह बाद फिर बजेगी शहनाई
मांगलिक कार्य शहनाई पर आज से लग जायेगा ब्रेक जहानाबाद : गुरुवार को इस मौसम की अंतिम शहनाई बजी. इसके साथ ही शुक्रवार से सारे मांगलिक कार्यक्रम और शहनाई का गूंजना बंद हो जायेगा. ऐसा शुक्रास्त होने के कारण हो रहा है. पंडित चंद्रकिशोर मणि त्रिपाठी ने बताया कि 29 अप्रैल से तीन मई तक […]
मांगलिक कार्य शहनाई पर आज से लग जायेगा ब्रेक
जहानाबाद : गुरुवार को इस मौसम की अंतिम शहनाई बजी. इसके साथ ही शुक्रवार से सारे मांगलिक कार्यक्रम और शहनाई का गूंजना बंद हो जायेगा. ऐसा शुक्रास्त होने के कारण हो रहा है. पंडित चंद्रकिशोर मणि त्रिपाठी ने बताया कि 29 अप्रैल से तीन मई तक शादी-विवाह का मुहूर्त नहीं है और चार मई से शुक्र अस्त हो रहे हैं. वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार शुक्रास्त में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य पूर्ण रूप से वर्जित हैं. ऐसे में एक बार फिर शहनाई सात जुलाई से गूंजेगी. इस बीच पूरे दो माह शादी-विवाह का कार्यक्रम पूर्ण रूप से बंद रहेगा.
कई व्यापारी हो जायेंगे बेरोजगार
चल रहे लग्न के मौसम में 50 हजार ऐसे लोग हैं, जिन्हें सीजनल रोजगार मिल जाता है और इनकी रोजी-रोटी चल पड़ती है. पंडित हो या हजाम, टेंट-शामियाने वाले हो या गाड़ी वाले, दुकान से लेकर हर तरफ एक भीड़-सी रहती है. लग्न के नाम पर जिले के 50 हजार से अधिक युवा दो माह के लिए ही सही, अपनी रोजी-रोटी तलाश लेते हैं. समाप्त हो रहे लग्न के साथ ही अपने खत्म होते रोजगार को देख इन युवाओं की चिंता बढ़ गयी है, लेकिन आखिर ग्रह नक्षत्र की चाल को तो मानना ही पड़ेगा.