बीएसएनएल की मोबाइल सेवा दो दिनों से दे रही दगा

दो दिनों से परेशान हैं उपभोक्ता जहानाबाद नगर : बीएसएनएल की मोबाइल सेवा विगत दो दिनों से खराब रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . बीएसएनएल की सेवा का उपयोग करने वाले उपभोक्ता विगत दो दिनों से बात करने को तरस रहे हैं . कब नेटवर्क आ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 12:23 AM

दो दिनों से परेशान हैं उपभोक्ता

जहानाबाद नगर : बीएसएनएल की मोबाइल सेवा विगत दो दिनों से खराब रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . बीएसएनएल की सेवा का उपयोग करने वाले उपभोक्ता विगत दो दिनों से बात करने को तरस रहे हैं . कब नेटवर्क आ रहा है और नेटवर्क गायब हो जा रहा है यह पता नहीं चल रहा है . उपभोक्ता नेटवर्क को देख मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं . इसी दौरान नेटवर्क गायब हो जा रहा है .
पंचायत चुनाव तथा लग्न के दौरान बीएसएनएल की सेवा खराब रहने से परेशानी और बढ़ी है . हालाकि बीएसएनएल का लैंडलाइन सेवा ठीक रहने से उपभोक्ता थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं . लेकिन मोबाइल उपभोक्ता परेशान हैं . हालात यह है कि मोबाइल से संपर्क करना मुश्किल हो रहा है .
जिले के अधिकांश सरकारी विभागों में अधिकारियों को बीएसएनएल का सिम उपलब्ध कराया गया है .जिससे अधिकारी अपने उच्च अधिकारी तथा अधीनस्थ से बात कर कार्यों का निष्पादन तीव्र गति से कर सकें . लेकिन चुनावी मौसम में बीएसएनएल की सेवा खराब रहने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .
वहीं आम उपभोक्ताओं का हाल और बेहाल है. जिन उपभोक्ताओं के पास दूसरी कंपनी का सिम उपलब्ध भी है तो बीएसएनएल से उनका संपर्क नहीं हो रहा है . इस संबंध में विभागीय अधिकारी कुछ भी स्पष्ट बताने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि शीघ्र ही नेटवर्क ठीक हो जायेगा .

Next Article

Exit mobile version