करेंट से भैंस की मौत पर उग्र थे ग्रामीण

विद्युत तार ठीक करने तथा मुआवजे की मांग की आंदोलनकारियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी झुलसने से बच्चे की मौत रतनी : प्रखंड के महदीपुर गांव में रविवार को इंद्रदेव बिंद के फुसनुमा मकान में अचानक आग लग गयी, जिससे उसका चार वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश की झुलसने से मौत हो गयी तथा घर में रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 2:32 AM

विद्युत तार ठीक करने तथा मुआवजे की मांग की

आंदोलनकारियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
झुलसने से बच्चे की मौत
रतनी : प्रखंड के महदीपुर गांव में रविवार को इंद्रदेव बिंद के फुसनुमा मकान में अचानक आग लग गयी, जिससे उसका चार वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश की झुलसने से मौत हो गयी तथा घर में रखा कपड़ा, बेड, बिछावन, चौकी व अनाज आदि जल कर राख हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं अगलगी की सूचना मिलते ही सीओ ज्ञानांनद महदीपुर गांव पहुंचे तथा पीड़ित व्यक्ति इंद्रदेव बिंद को सहायता राशि के रूप में 9800 रुपये तथा अनुग्रह अनुदान राशि के तहत चार लाख रुपये का चेक दिया.
हजारों की फसल जली : मखदुमपुर. बोकनारी कला गांव में गोविंद यादव के खलिहान में अचानक आग लग गयी, जिससे खलिहान में रखे डेढ़ सौ बोझे अरहर व गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. अगलगी की सूचना पाकर मौके पर अग्निशामक वाहन पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में किसान गोविंद यादव का लगभग 25 हजार रुपये की संपत्ति जल गयी.

Next Article

Exit mobile version