घोसी (जहानाबाद) : घोसी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी नीलम देवी के चुनाव अभिकर्ता संजय कुमार चंद्रवंशी ने जिलाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग, निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र देकर बूथ नंबर 64, वार्ड नंबर नौ पर नियुक्त मतदानकर्मी द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्य में संलिप्त रह कर मत पत्रों को बड़े पैमाने पर दोबारा मुहर मारकर रद्द करने की घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने एवं पुन: उक्त मतदान केंद्र पर मतदान कराने की मांग की है.
श्री चंद्रवंशी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं मुखिया प्रत्याशी का चुनाव अभिकर्ता हूं. मैं मतदान के उपरांत बूथ नंबर 64 ग्राम नारायण बिगहा के मतदाताओं से मिलने गया तथा मतदान से संबंधित बातचीत के समय मतदाताओं द्वारा बताया गया कि इस बूथ से सभी मतदानकर्मी गांव के ही मुखिया प्रत्याशी से मेल-जोल कर पक्षपात पूर्ण मतदान करवा रहे थे. जो भी महिला एवं अनपढं बुजुर्ग मतदाता मतदान करने गये,
उनका मतपत्र पर उनसे लेकर पीठासीन पदाधिकारी तृतीय द्वारा मुहर मार लगा दी जाती थाी. अगर मतदाता स्वयं भी मुहर मार देते, तो उनसे मोड़ने या मतपेटी में डालने का बहाना बना कर मांग लेते थे और उस मतपत्र पर दोबारा मुहर मार कर रद्द कर देते थे. जानकारी लेने पर पता चला कि देवबल्लभ कुमार पंचायत शिक्षक उर्दू प्राथमिक विद्यालय नगवां काको में पदस्थापित हैं. जब मैंने उक्त मतदानकर्मी के मोबाइल नंबर 9263643650 पर संपर्क किया,
तो उन्होंने सारी बातें अपनी जुबानी कबूल की और कहा कि जग छाप को अगर मेरे द्वारा मदद नहीं की जाती, तो आधा से ज्यादा मत बैगन छाप पर चला जाता. इन बात के साक्ष्य के लिए आवेदन के साथ मोबाइल के माध्यम से संवाद की सीडी भी भेज दी गयी है.