दुस्साहस. लेवी नहीं पहुंचाने पर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
ईंट भट्ठे में गोलीबारी से दहशत
दुस्साहस. लेवी नहीं पहुंचाने पर दिया घटना को अंजाम प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच जहानाबाद : परसबिगहा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा में शक्ति ईंट भट्ठे पर असामाजिक तत्वों द्वारा गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. भट्ठा संचालक के अनुसार मंगलवार की रात 8 से 10 की संख्या में पहुंचे […]
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच
जहानाबाद : परसबिगहा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा में शक्ति ईंट भट्ठे पर असामाजिक तत्वों द्वारा गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. भट्ठा संचालक के अनुसार मंगलवार की रात 8 से 10 की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्व अपने को टीपीसी का सदस्य बता रहे थे. टीपीसी व ग्रामीणों के बीच हुई गोलीबारी की घटना से आसपास के गांवों में दहशत कायम है. साथ ही ग्रामीणों तथा अपराधियों के बीच हुई दर्जनों चक्र गोलीबारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है.
हालांकि स्थानीय पुलिस गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है. वहीं, लेवी के लिए एक के बाद एक भट्ठा संचालक अपराधियों के सॉप्ट टारगेट बनते जा रहे हैं. शक्ति ईंट उद्योग के संचालक सूरज शर्मा ने गुरुवार को बताया कि बीते 30 अप्रैल को आये अपराधी सरदार के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन ले गये थे.
छीने गये मोबाइल से दो दिन तक बातचीत होती रही. अपराधियों द्वारा पहला दिन उसी मोबाइल से भट्ठा संचालक को मंगराहाट पहुंचने की बात कही गयी थी, लेकिन संचालक अपने परिजन को मंगराहाट भेजा, तो वहां पहुंचने पर मोबाइल बंद था. पुन: दूसरे दिन अपराधियों ने भट्ठा संचालक को फोन कर कुर्था आने को कहा,
लेकिन अपराधियों के भय से संचालक दूसरे दिन कुर्था नहीं पहुंच पाये. उन्होंने बताया कि अपराधियों द्वारा मोबाइल से बातचीत होने के दौरान पुलिस चाहती, तो अपराधी पकड़े जा सकते थे, लेकिन पूर्व में मांगी गयी लेवी का पैसा नहीं पहुंचाने पर अपराधी पुन: बीते तीन मई की रात नौ बजे भट्ठे पर पहुंचे और लेबर, मुंशी के साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. लेबर-मुंशी के शोर-गुल के बाद ग्रामीणों व अपराधियों के बीच दर्जनों चक्र गोलीबारी के बाद अपराधी भागे.
बताते चलें की पूर्व में 30 अप्रैल की रात अपराधियों ने अपने को टीपीसी का सदस्य बता कर राज ईंट उद्योग व शक्ति ईंट उद्योग पर 60 हजार लेवी पहुंचाने की बात कही थी. इधर, परसबिगहा के थानाध्यक्ष ने पूर्व में हुई घटना के आधार पर भट्ठे के मुंशी के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने की बात बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement