जहानाबाद सदर : बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार के निर्देश पर सहायक अभियंता उज्जवल कुमार ने आज काको प्रखंड के मनियारी टोला, दरोगा बिगहा तथा रामदानी गांव में छापेमारी कर नौ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा. बिजली विभाग की टीम ने रामदानी के नवल यादव, चन्द्रिका यादव, कमेशर यादव तथा प्रभु पासवान […]
जहानाबाद सदर : बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार के निर्देश पर सहायक अभियंता उज्जवल कुमार ने आज काको प्रखंड के मनियारी टोला, दरोगा बिगहा तथा रामदानी गांव में छापेमारी कर नौ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा. बिजली विभाग की टीम ने रामदानी के नवल यादव, चन्द्रिका यादव, कमेशर यादव तथा प्रभु पासवान के यहां छापेमारी कर बिजली चोरी करते पकड़ा जिन पर क्रमश: 36048,27017,13127 तथा 18672 रुपये जुर्माना लगाया वहीं मनियारी टोला दरोगा बिगहा में अवधेश यादव, सिद्धनाथ यादव, संतोष यादव, सत्येंद्र यादव एवं बब्लू यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा.
जिनसे क्रमश: 9718, 7581, 9718,36709 तथा 5545 हजार रुपये जुर्माने की वसूली की. बाद में सहायक अभियंता के निर्देश पर कनीय अभियंता जयनंदन कुमार ने काको थाना में नौ व्यक्तियों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कहते हैं िबजली अिभयंता
प्राय: हादसा प्राकृतिक आपदाओं के कारण घटित होती है तेज हवा चलने पर भी तार व पोल टूटने की आशंका बनी रहती है. सभी तार पुराने एवं जर्जर थे जिसके कारण कुछ जगहों पर घटनाएं घटी, परियोजना की तरफ से जर्जर तार को बदलने का कार्य जिले में युद्धस्तर पर कराया जा रहा है.
फिर भी अगर विभाग की गलती के कारण घटनाएं घटित होती है तो मृतक व्यक्ति के परिजनों को विभाग द्वारा दो लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है.
अमोल कुमार, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग