उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करना आसान
जहानाबाद सदर : बिजली विभाग के उपभोक्ताओंके लिए अच्छी खबर है. अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जहानाबाद एवं मखदुमपुर में स्पोर्ट बिलिंग सिस्टम लागू किया है. इसके तहत बिजली विभाग के कर्मी उपभोक्ताओं को डोर टू […]
जहानाबाद सदर : बिजली विभाग के उपभोक्ताओंके लिए अच्छी खबर है. अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जहानाबाद एवं मखदुमपुर में स्पोर्ट बिलिंग सिस्टम लागू किया है. इसके तहत बिजली विभाग के कर्मी उपभोक्ताओं को डोर टू डोर जाकर मोबाइल एप के जरिये मीटर रिडींग लेकर उपभोक्ताओं को घर पर ही बिजली बिल थमा देंगे.
उपभोक्ता तत्काल बिजली कर्मी को पैसा भी जमा कर सकते हैं. इसकी जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि स्पोर्ट बिलिंग सिस्टम को सफल बनाने के लिए फिलहाल 12 स्टाफ लगाये गये हैं.