माता का कर्ज कोई चुका नहीं सकता : यादव
मातृ दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित जहानाबाद : जिले के मां एतवरिया देवी आइटीआइ में मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक ने अपनी मां एतवरिया देवी के तैल चित्र पर फूल-माला चढ़ा कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद श्री यादव ने उपस्थित लोगों के बीच […]
मातृ दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित
जहानाबाद : जिले के मां एतवरिया देवी आइटीआइ में मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक ने अपनी मां एतवरिया देवी के तैल चित्र पर फूल-माला चढ़ा कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद श्री यादव ने उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटीं.
मातृ दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि माता का कर्ज कोई नहीं चुका सकता है. इस अवसर पर विजेंद्र यादव, रामनंदन यादव, दिलीप दास, विनय दास सहित कई लोग मौजूद थे.