ट्रैक्टर व टेंपो के बीच टक्कर, दो लोग घायल

एक गंभीर अवस्था में पीएमसीएच किया गया रेफर जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मुहल्ले के पास ट्रैक्टर तथा टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में टेंपो पर सवार दो यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 1:03 AM

एक गंभीर अवस्था में पीएमसीएच किया गया रेफर

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मुहल्ले के पास ट्रैक्टर तथा टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में टेंपो पर सवार दो यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक को प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर अवस्था में विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों में धनगांवा निवासी अब्दुल मनान खां (42) तथा बिमली देवी (30) शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों टेंपो पर सवार होकर जिला मुख्यालय से अपने घर धनगांवा जा रहे थे. रास्ते में जाफरगंज के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर व टेंपो की टक्कर हो गयी. इस घटना में टेंपो पर सवार दोनों यात्री घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version