शिविर के पहले दिन 55 लोगों ने लिया प्रशिक्षण
रतनी : पतंजलि योग समिति जहानाबाद के तत्वावधान में रतनी फरीदपुर प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत सावन बिगहा गांव में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का उद्घाटन रामकुंठ सिंह ने दीप जला कर दिया. यह शिविर 17 मई तक चलेगा. शिविर को संबोधित करते हुए योग शिक्षक अजय पांडेय ने कहा कि […]
रतनी : पतंजलि योग समिति जहानाबाद के तत्वावधान में रतनी फरीदपुर प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत सावन बिगहा गांव में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का उद्घाटन रामकुंठ सिंह ने दीप जला कर दिया. यह शिविर 17 मई तक चलेगा.
शिविर को संबोधित करते हुए योग शिक्षक अजय पांडेय ने कहा कि यह शिविर मानव कल्याण के हित में आयोजित किया जा रहा है. यह नि:शुल्क शिविर है. शिविर के पहले दिन 55 लोगों ने योग प्रशिक्षण में भाग लिया. इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, अन्नत शर्मा, राम विनय शर्मा, अजय सिंह, डब्लू सिंह, झुन्नु राजा, टुनटुन सिंह, शंभु कुमार, बजरंगी सिंह आदि उपस्थित थे.