चालीस हजार की संपत्ति नष्ट

अफरा-तफरी . इलेक्ट्रिक शॉर्ट से कमरे में लगी आग जहानाबाद : शहर के राजाबाजार मोहल्ला स्थित एक मकान के कमरे में शुक्रवार को आग लग जाने के से करीब चालीस हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. मोहल्ले वासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाबाजार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 7:55 AM
अफरा-तफरी . इलेक्ट्रिक शॉर्ट से कमरे में लगी आग
जहानाबाद : शहर के राजाबाजार मोहल्ला स्थित एक मकान के कमरे में शुक्रवार को आग लग जाने के से करीब चालीस हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. मोहल्ले वासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाबाजार के निवासी बुधन विश्वकर्मा की मकान में संजू मिस्त्री नामक बतौर किरायेदार के रूप में रहता है.
उनके एक कमरे से अचानक धूआं उठने लगा और देखते ही देखते आग फैल गयी. बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण अगलगी की यह घटना हुई थी. आग लगने पर हल्ला होते ही अफरा-तफरी मच गयी. मोहल्ले के कई लोग वहां हल्ला सुन कर पहुंचे और सभी के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में कमरे में रखे कपड़े टीवी, फर्निचर, सहित करीब चालीस हजार रुपये के मूल्य के सामान जल कर नष्ट हो गये.
सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में लगी आग
जहानाबाद, नगर. जिला मुख्यालय के समाहर्ता आवास के पास संचालित सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में गुरुवार की रात आग लग गयी. बिजली के शॉर्ट-सर्किट से लगी आग के कारण कार्यालय में रखे कई दस्तावेज, कूलर, कंप्यूटर तथा टेबुल-कुरसी जल कर खाक हो गयी. स्थानीय लोगों तथा दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि शॉर्ट-सर्किट के कारण कार्यालय में रखे कूलर में आग लग गयी. आग की लपटे धीरे-धीरे कार्यालय में रखे कंप्यूटर, टेबुल-कुरसी तथा अन्य दस्तावेज को भी अपनी आगोश में ले लिया, जिससे सभी सामान जल कर खाक हो गया. कार्यालय से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों द्वारा इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. दमकल विभाग के कर्मी ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

Next Article

Exit mobile version