औरंगाबाद से पटना जा रही बस से 8.5 किलो गांजा बरामद
औरंगाबाद से पटना जा रही गीतांजलि बस में गुरुवार रात कलेर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने बस में जांच शुरू की. तलाशी के दौरान 8.5 किलो गांजा बरामद हुआ. मौके पर ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये तस्कर राजू यादव और किशन तिवारी पश्चिम चंपारण के बेतिया के रहने वाले हैं.
कलेर. औरंगाबाद से पटना जा रही गीतांजलि बस में गुरुवार रात कलेर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने बस में जांच शुरू की. तलाशी के दौरान 8.5 किलो गांजा बरामद हुआ. मौके पर ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये तस्कर राजू यादव और किशन तिवारी पश्चिम चंपारण के बेतिया के रहने वाले हैं. कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एनएच-139 पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बस को रोका गया. जांच में गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है. पुलिस को शक है कि यह किसी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. गांजा तस्करी के आरोप में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कलेर थाना में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.
आज व कल बाधित रहेगी बिजली की आपूर्ति
जहानाबाद सदर. मेंटेनेंस कार्य को लेकर पीएसएस सागरपुर से निकलने वाली सभी फीडर व 11 केवीए टेहटा, कृषि फिडर, कायमगंज आदि की विद्युत आपूर्ति 15 व16 फरवरी को सुबह 8.30 बजे से अपराह्न दो बजे तक बंद रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है