हत्या की कड़ी निंदा
जहानाबाद : जिले के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लेनिनवादी लिबरेशन ने सीवान में दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के ब्यूरो राजदेव रंजन के हत्या की कड़ी निंदा की है. इन लोगों ने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. सूबे में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने की बात बताते […]
जहानाबाद : जिले के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लेनिनवादी लिबरेशन ने सीवान में दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के ब्यूरो राजदेव रंजन के हत्या की कड़ी निंदा की है. इन लोगों ने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. सूबे में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने की बात बताते हुए कहा है कि बिहार में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है. झारखंड में भी अपराध का ग्राफ काफी ऊंचा है वहां भी पत्रकार की हत्या हो रही है. हत्या की निंदा करने वाले में भाकपा माले के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, रामवली यादव, रामाधार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.